कोरोना वायरस के खतरे की वजह आजकल हम सभी घरों में ही रहते हैं और इसलिए कई जरुरी काम में रुकावट भी आ रही है. आजकल के समय में लोगों के पास एटीएम कार्ड जरुर होता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से हमारा समय बचता है और बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इनको संभलकर रखना उतना मुश्किल होता है, लेकिन कई बार हम जल्दबाजी में अपना कार्ड कहीं रखकर भूल जाते हैं या फिर उसे कहीं गिरा देते हैं. ऐसे में सेफ्टी के लिए या किसी गलत हाथ में जाकर उसका प्रयोग न हो जाए हम बैंक जाकर उसे ब्लॉक कराते हैं. लेकिन क्योंकि अब बाहर जाना उतना आसान नहीं रहा तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ही एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा तरीका…

घर बैठे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए। तो यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू है तो सबसे पहले अपनी इंटरनेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड से फोन में लॉगिन करें।
इसके बाद अपने ATM service में जाकर block ATM Card का विकल्प चुनें। अब आपका एटीएम कार्ड वहां नजर आएगा। अब अपने एटीएम डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपके एटीएम कार्ड से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। सवालों के जवाब देने के बाद सबमिट बटन पर क्लक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद ओटीपी डालने पर आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने के बाद आपको एक कंफर्मेशन भी मिलेगा। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने बैंक को ई-मेल भेजकर अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।