अगर कोई आपको दे रहा है Wrong Number, तो ऐसे पकड़ें उसका झूठ

दुनिया में कई जीव ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमको पता ही नहीं होता. कई बार उन घटनाओं पर अचरज होता हैं और उसकी सत्यता पर सवाल खड़े हो जाते हैं. आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा. आइये जानते हैं उनके बारे में.

* अगर बिच्छू पर शराब की थोड़ी भी मात्रा गिर जाए तो यह तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है और मर जाता है.

wrong number

* पुस्तकालयो से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है.

* खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है क्योंकि दिमाग इस बात को नकार देता है.

* किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या ‘सुडोकू’ हल कीजिए.

* सोचो, अगर आपका अपहरण हो जाए और हाथ-पैर बांध दिए जाए तो मुंह पर चिपके टेप को उतारने के लिए उसे चाटना शुरू करे. वह खुदबखुद गिर जाएगा.

* अगर कपड़े सिकुडकर छोटे हो गए हैं तो उन्हें गर्म पानी और हेयर कंडीशनर के घोल में 5 मिनिट के लिए भिगो दीजिए. वे वापस अपने पुराने साइज में आ जाएंगे.

* अगर ‘Wikipedia’ की इंग्लिश आपको बहुत कठिन लग रही है तो बांई तरफ सिम्पल इंग्लिश के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

* अपनी नाक बंद करके, तीन बार निगलने से आपको हिचकी में राहत मिलेगी.

मायावती से मुलाकात कर लौटे अखिलेश यादव, मीडिया से नहीं की बात

* जिम में Exercise करने से पहले एक संतरा खाने से आपके शरीर में वर्क आउट के दौरान पानी की कमी नही होगी, साथ ही साथ आपके मसल्स में सूजन भी नहीं आएगी.

* मूंगफली का उपयोग डाइनामाइट में किया जाता है.

* अगर आपको लगता है कि कोई आपको ‘गलत नंबर’ दे रहा है, तो इसे जांचने के लिए उन्हें इसे कुछ डीजिट बदलकर पढ़कर सुना दीजिए और अगर वह आपको सही नही करते हैं तो समझ लीजिए कि दिया गया नंबर गलत है.

LIVE TV