अगर ऐसा नहीं कर रहे हैं तो समय से पहले हो सकती है स्किन बूढ़ी

 

मेकअप लगाना बहुत आसान होता है. लेकिन इसे निकालना और भी जरुरी होता है. अगर आप नहीं निकालते हैं तो जरुरी है चेहरे से इसे हटाना नहीं तो आपके चेहरे को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. हमेशा याद रखें कि सोने से पहले मेकअप की भारी भरकम लेयर को चेहरे से जरूर हटायें ताकि आपकी स्किन सांस ले सके. अन्यथा आपकी स्किन समय से पहले बूढ़ी और रूखी हो सकती है.

jaitun oil

इसके लिए आप आसानी से उपलब्ध कुछ घरेलू चीजों का उपयोग कर सकती हैं, जिनसे मेकअप तो साफ़ होगा ही साथ स्किन में एक ग्लो भी आएगा. इन आसान तरीकों से आप मेकअप निकाले जिससे आपके स्किन का कई लाभ मिलेंगे.

जानिए त्वचा और बालों की सुंदरता बनाए रखने के ये आसान टिप्स

* जैतून का तेल :

यह एक अच्छा तेल होता है जिसकी सहायता से चेहरे से आसानी से मेकअप निकाला जा सकता है. इसे एक कॉटन बॉल में लें और इसकी सहायता से फाउंडेशन या लिपिस्टक छुडाएं. मेकअप हटाने के लिए कभी भी नारियल का तेल या कोई भी कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल कतई न करें.

 

* वेसिलीन से उतारे मेकअप :

वेसिलीन का इस्तेमाल हमारी आँखों के मेकअप को निकालने के लिए अधिक किया जाता है. इसका प्रयोग करने के लिए आँखों के पास थोड़ा वेसिलीन लगाए और इससे धीरे-धीरे मले. इससे आँखों का मेकअप निकलने लगेगा. जब आँखों का मेकअप निकल जाए तो वेसिलीन को त्वचा से साफ कर दें.

 

* बेबी तेल :

मेकअप में मस्कारा को हटाना सबसे अधिक कठिन होता है किन्तु अगर आपके पास बेबी तेल है तो ये आपके लिए बच्चो के खेल की तरह बन सकता है. जिसका अर्थ है कि आप इसे आसानी से निकाल सकते हो.

LIVE TV