अगर आप भी है अपनी पहली डेट को लेकर नर्वस, तो ज़रूर अपनाएं ये टिप्स
पहली डेट को लेकर ज्यादातर लड़के नर्वस होते हैं। लड़कों की इस नर्वसनेस का कारण कहीं न कहीं ये डर होता है कि लड़की पर उनका इंप्रेशन कैसा जमेगा। इसके साथ ही उन्हें इस बात की भी चिंता होती है कि कहीं उनसे कोई ऐसी व्यवहारिक गलती न हो जाए, जिससे उनकी इमेज खराब हो। अगर आप भी इन बातों को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें, जो आपको पहली डेट पर जाने से पहले पता होनी चाहिए। इससे न सिर्फ आपका इंप्रेशन अच्छा जमेगा बल्कि आप सभ्य और समझदार नजर आएंगे।
गुलदस्ता या फूल लेकर जाएं
अमूमन लड़कियों को फूल पसंद होते हैं। यदि आप डेट पर जाते समय उसके लिए फूलों का महकता गुलदस्ता ले जाएंगें तो लड़की पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह आपसे खुश हो जाएगी। खूबसूरत फूल डेट की बेहतर शुरुआत करने में मददगार होते हैं।
देखें दार्जीलिंग टाइगर हिल के दिलकश नज़ारे, जिसमे खो जायेगे आप
लड़की के लिए दरवाजा खोलें
लड़कियों को जेंटलमेन खूब भाते हैं। और वैसे भी जेंटलमेन बनने में नुकसान भी क्या है। तो जब भी कहीं जाएं तो लड़की के लिए दरवाजा खोलें। उसके बैठने के लिए कुर्सी को भी व्यवस्थित करें और उसके बैठने के बाद बैठें।
मोबाइल को दूर ही रखें
पहली डेट पर यदि आपका मोबाइल बार-बार बजता रहेगा तो इससे आप दोनो ही परेशान होंगे। तो बेहतर होगा कि मोबाइल साइलेंट मोड पर रखें। हां यदि कोई बेहद जरुरी कॉल है और लेना जरुरी है तो उसे बता कर जल्द कॉल समाप्त करें।
तारीफ जरूर करें
अगर आपको मिलने के बाद उसकी कोई बात अच्छी लगे तो उसे इस बार में बताएं, उसे ये अहसास कराने में देर न करें कि उसकी क्या अच्छाई आपको प्रभावित कर गई है। इससे वह खुश हो जाएगी और दुबारा आपसे मिलने को कहेगी।
सही से तैयार होकर जाएं
हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड को हैंडसम लुक में देखना चाहती है। वो चाहती है कि जब आप उसके साथ डेट पर हों तो हैंडसम दिखें। आपसे भीमी-भीमी खुशबू आए, आपको लड़कियां देखें, लेकिन आप सिर्फ उसे देखें। ध्यान रहे कि आप तय समय पर पहुंच जाएं, अपनी डेट को बिल्कुल भी इंतजार ना करवाएं। लेट होने पर आपका फर्स्ट डेट पर ही इंप्रेशन गलत पडे़गा, हालांकि यह बात दोनों तरफ लागू होती है।