‘अगर आपको एक दिन के लिए अधिकारी बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे’
REPORTER – रूपेश श्रीवास्तव
अयोध्या- शिक्षक दिवस पर अयोध्या पुलिस ने एक और आज पहल शुरू की। अयोध्या पुलिस ने स्कूली बच्चों की एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जिसका विषय था ‘आपको 1 दिन का अधिकारी बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे’। विजई पांचो बच्चों को आज जिले का 2 घंटे के लिए प्रभार दिया गया।
सभी पांचों विजई बच्चों को एसएसपी ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आए वेदांत को एसपी सिटी का प्रभार द्वितीय अंबुज सिंह को सीओ सिटी का प्रभार तृतीय अक्षत पांडे को एसएचओ कैंट का प्रभार और कंसोलेशन प्राइज में दो बच्चियां इशिता वर्मा व सौम्या तिवारी को एसओ महिला का प्रभार दिया गया।
सभी विजई बच्चे अलग-अलग पुलिस कार्यालय में पुलिसिंग व्यवस्था से रूबरू हुए।प्रभार पाए बच्चों ने मुहर्रम की सुरक्षा को लेकर किस तरह से पुलिसिंग की जाए अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद इन सभी बच्चों ने शहर में निकलकर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया।
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप का विरोध
जिसके तहत कैसे चालान किया जाता है जुर्माना कैसे लगाया जाता है वाहन चालक के पास क्या-क्या कागजात हैं या नहीं है ये बच्चे इन सब चीजों से रूबरू हुए। 2 घंटे का प्रभार पाए जाने पर स्कूली बच्चे काफी खुश दिखे।