जनता से संबोधन पर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी कसा तंज कही यह बात…

लखनऊ। इतने संकट के दिनों में भी नेता एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं। पीएम मोदी के जनता के नाम संबोधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से मोदी पर हमला बोला है। आज मोदी ने तीसरी बार जनता को संबोधित किया।

अखिलेश यादव

शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर देश से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों के बाहर रोशनी करें.

बता दें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं. कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वीडियो संदेश दिया. पीएम ने सुबह 9 बजे लोगों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.

LIVE TV