अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी सरकार पर हमला, कही ये बात
REPORT-समी अहमद
सीतापुर-यूपी के सीतापुर में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एमएलसी आनंद भदौरिया ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला।
चिन्मयानंद के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा एक जिला जहां पर प्रशासन बदले की भावना से कार्रवाई कर रहा है और बगल का जिला जहाँ प्रशासन पीड़िता पर दबाव बना रहा ह। एक ही सरकार सुना है हमारा पुतला जलाया गया है। अरे हमारा पुतला क्यों जलाया। वही अखिलेश यादव ने कहा आज पत्रकार सच बोल रहे हैं तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।
पत्रकार ने नमक रोटी की खबर चलायी तो उसके जेल भेजने की तैयारी की गयी। मोटर एक्ट के सवाल पर बोले अखिलेश समाजवादी साइकिल चलाएंगे और सरकार से कहेंगे गुजरात से सीखों।
ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य चढ़ा पुलिस ने हत्थे, जानें पूरा मामला
गुजरात से अगर कुछ कम किया हैं तो उत्तर प्रदेश की सरकार गुजरात से भी कम करें।वही स्मृति ईरानी के सीट बेल्ट ना लगाने के सवाल पर बोले बीजेपी हैं कुछ भी कर सकती हैं।वही अखिलेश यादव के साथ निकले काफिले ने खैराबाद के टोल टैक्स पर सैकड़ो गाड़ियों के साथ बिना टोल टैक्स भरे ही फर्राटा भरते निकल गये। वही अखिलेश के इस दौरे के दौरान लखनऊ दिल्ली आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।