ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य चढ़ा पुलिस ने हत्थे, जानें पूरा मामला

Report:-सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती:-श्रावस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता 7 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके किया गिरफ्तार SP ने प्रेस वार्ता करके दिया जानकारी।

वीओ:-प्रदेश में बढ़ते वाहनों के चोरी की वारदात थमने क नाम नही ले रहा है आये दिन प्रदेश में वाहन चोरी के घटना की बात सुनने को मिलता रहता है जिसपर श्रावस्ती पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयार कर रही है।

जिसमे श्रावस्ती पुलोस को एक बड़ी सफलता मिली है श्रावस्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सोनवा थाना क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग गांव से नैपुरा जाने वाली रोड किनारे रेशम फार्म के बगल आम की बाग में एक व्यक्ति चोरी की कई बाइक छिपाया हुआ है जिसपर श्रावस्ती की पुलिस ने तत्काल मौके पर छापे मारी करके एक ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य गुरमीत सिंह जनपद लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

जानिए आखिर क्यों इतनी मनमानी! दिल्ली में इस ट्रक का कटा गया 2 लाख का चालान…

जिसके पास से पुलिस ने सात बाइक बरामत किया जिसका आज श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवातव ने प्रेस वार्ता करके खुलाशा किया।

LIVE TV