
उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “अगर हमारी सरकार आएगी तो हम निश्चित तौर पर किसान और पत्रकार दोनों की मदद करेंगें। सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. किसानों और अपराध के मुद्दों पर उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा। फतेहपुर से लखनऊ जाते वक्त उन्होंने कहा, कि किसान बिल को लेकर सपा पूरे प्रदेश में लगातार प्रदर्शन करती रही है।

सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. किसानों और अपराध के मुद्दों पर उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा। फतेहपुर से लखनऊ जाते वक्त उन्होंने कहा, कि किसान बिल को लेकर सपा पूरे प्रदेश में लगातार प्रदर्शन करती रही है।
किसानों की मांगे माने बीजेपी सरकार
अखिलेश यादव ने कहा, कि सपा किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है. सपा कहती है बीजेपी सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिये. किसानों के हक में फैसला लेना चाहिए. और भी कई कानून को वापस लेना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं, बेटियां हैं. महिलाओं के साथ इतनी घटनाएं कभी नहीं हुई. उनका कहना है, कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है अपराध कई गुना प्रतिशत अपराध बढ़ गया है.”