पापा मुलायम ने नहीं दी मंजूरी, वरना करीना होती मिसेज अखिलेश यादव

अखिलेश यादवमुंबई : करीना कपूर खान के लाखों फैन हैं, जो उन पर जान छिड़कते हैं. करीना की खूबसूरती पर कई एक्टर फिदा हुए. लेकिन करीना ने पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान की मल्लिका बनना पसंद किया. बॉलीवुड गलियारे में राजनीति की चमक हमेशा बनी रही है. कई एक्ट्रेस और राजनेताओं के अफेयर के चर्चे हुए है. कुछ ने शादी करके रिश्ते को नाम दिया तो कुछ ने एकतरफा प्यार किया. इस लिस्ट में यूपी के सीएम अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है.

दरअसल अखिलेश ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. अखिलेश के एक तरफा प्यार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. इंटरव्यू के दौरान जब अखिलेश से पूछा गया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है. अखिलेश ने करीना कपूर खान का नाम लिया.

अखिलेश यादव का इंटरव्यू

अखिलेश, करीना को पसंद करते थे और वह करीना से शादी भी करना चाहते थे.

अखिलेश ने हंसते हुए कहा कि करीना से शादी करने की इजाजत उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने नहीं दी, वरना शादी हो चुकी होती.

करीना की शादी सैफ के साथ और अखिलेश की शादी डिंपल यादव के साथ हो चुकी है. दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं. अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव भी बेहद खूबसूरत हैं.

LIVE TV