अखिलेश ‘भैय्या’ ने कार्यकर्ताओं संग मनाई होली, चाचा शिवपाल यादव हुए नदारद

होली रंगों को त्यौहार है। इसी मौके पर रंग जमाने अपने घर सैफई पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। यहाँ पर ‘अखिलेश भैय्या’ ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली का त्योहार मनाया। इस मौके पर सपा नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। अखिलेश के साथ तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और अंशुल यादव तो नजर आए। बस अगर कमी थी तो वो अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव की। वहीं मंच पर रामगोपाल ने फागुन गीत गाया, तो अखिलेश ने समस्त जनता को होली की बधाइयां दी।

लेकिन इस मौके पर भी अखिलेश अपनी विरोधी पार्टी BJP पर निशाना साधने से नहीं चूंके। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने भेदभाव किया है और नफरत की राजनीति की है, इस बात के कई उदाहरण हैं। लायन सफारी इसलिए शुरू नहीं कर रहे हैं कि यहां रोजगार बढ़ेगा, कारोबार बढ़ेगा, पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा, कोई ना कोई पैसा कमायेगा, इसलिए जानबूझकर यह सरकार भेदभाव कर रही है।” उन्होंने आगे कहा, “इटावा से समाजवादी कार्यक्रमों से सपा की सभी योजनाएं लेट कर-कर के नाम बदलने की कोशिश की है। यह सरकार सपा के कामों पर अपना ठप्पा लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का यह आखिरी होली का त्योहार है। हमें विश्वास है अगला त्योहार नई सरकार को मनाने का मौका मिलेगा।”

मंच से शिवपाल यादव के गायब होने के कारण पर अखिलेश बोले, “शिवपाल चाचा कहीं और होली मना रहे होंगे। अभी तो शुरुआत है, कहीं और उनकी होली मन रही होगी।

LIVE TV