अखिलेश ने पीएम मोदी को दिया जवाब, पत्रकारों से बोले साथ आओ खुश कर देंगे!

अखिलेश यादव नई दिल्‍ली।  मोदी काे अखिलेश का जवाब रूपी हमला झेलना पड़ा। अखिलेश ने देश की राजधानी दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज मिर्जापुर में पीएम मोदी की रैली में सपा सरकार पर लगाए गए आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया और केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। इस दौरान एक बार फिर से सपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। अखिलेश ने कॉन्फ्रेंस के दौरान इशारों में गुजरात में भाजपा के रेप के आरोपी नेताओं की बात उठाते हुए कहा कि ‘मौका मिला तो हम गुजरात की बेटियों का दर्द सुनेंगे’ कहकर 2019 के लिए अपने आप को पीएम पद के तौर भी पेश किया।  अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने 100 नंबर की एक ऐसा सुविधा शुरू की है, जिस पर एक कॉल से तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास अगर एक काम भी हो, तो वो जनता को बता दें कि हमने ये काम किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के लिए दुर्घटना बीमा मुलायम सिंह लेकर आए, जिसे हमने आगे बढ़ाया और रकम बढ़ाकर साढ़े सात लाख की। अखिलेश ने कहा कि भाजपा किसानों के लिए कुछ भी नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे भाजपा शासित प्रदेशों में उन्होंने किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया और उत्तर प्रदेश में कर्ज माफ की बात बीजेपी वाले कर रहे हैं, लेकिन ये वादे झूठे हैं। ‘पीएम इमोशनल पता नहीं क्यों हो जाते हैं’। वहीं मिर्जापुर में पीएम के बिजली के तार छूने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने पीएम को बिजली का तार छूने को नहीं कहा, ना कभी कहूंगा कि वो बिजली का तार छुएं। वो बेवजह इमेशनल हो जाते हैं।

अखिलेश यादव ने इशारे में खुद को बताया 2019 में पीएम का उम्मीदवार

अखिलेश यादव ने गुजरात के कच्छ में चार भाजपा नेताओं के रेप के मामले में पकड़े जाने पर कहा कि यूपी के कानून-व्यवस्था की बात करने वाले पीएम कच्छ की पीड़ित बहन-बेटियों की जानकारी भी लेनी चाहिए। उन्होंने कच्छ की बात पर कहा कि अगर हमें मौका मिला तो जरूर कच्छ की बेटियों से जरूर मिलेंगे। अखिलेश के गुजरात के लिए मौका मिलने को उनके पीएम बनने के इरादे की तरह भी देखा जा रहा है। मिर्जापुर में पीएम के यूपी में नजराना, जबराना, शुक्राना, हकराना के रूप में रिश्वत चलने की बात का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम साहब यूपी की जनता से मत घबराना। अखिलेश यादव ने बनारस के 10-10 बच्चों के नाम लिए जिन्हें कन्या विद्याधन और लैपटॉप सपा सरकार में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के बारे में पता करें कि क्या इन्हें गलत प्रक्रिया से लाभ मिला है।

LIVE TV