शाहरुख की फिल्‍म ने जापानियों को बनाया दीवाना, रचा इतिहास

शाहरुख की फिल्‍ममुंबई। शाहरुख खान भले ही बॉलीवुड के किंग हो लेकिन उनका जादू दूर देश तक फैला हुआ है। सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी उनके लाखों दीवाने हैं। शाहरुख की फिल्‍म का जादू जापानियों पर ऐसा सिर चढ़कर बोला कि फिल्म ने इतिहास रच दिया। सोशल मीडि‍या पर फराह खान ने बताया है कि जापान में शाहरुख की फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ का म्‍यूजिकल प्‍ले हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मलाइका की हॉट तस्वीरें इंटरनेट पर हो रहीं वायरल, फ्लोरल ड्रेस ने मचाई सनसनी

फाराह के ट्वीट के मुताबिक ‘ओम शांति ओम’ पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्‍म है, जिसका विदेश में म्‍यूजिकल अडैप्‍शन किया गया है। इससे पहले किसी बॉलीवुड फिल्‍म के साथ ऐसा नहीं हुआ है। शाहरुख की फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ पर जापानी म्‍यूजिकल शो पेश करने का मतलब साफ है कि फिल्‍म वहां के दर्शकों का दिल जीतने में काफी कामयाब हुई है।

यह म्‍यूजिकल प्‍ले को जापान का 100 साल पुराना थिएटर ग्रुप परफॉर्म कर रहा है। खबरों के मुताबिक, शाहरुख की फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ जापान के एक सिनेमाहॉल में पिछले तीन साल से चल रही है। जापान में ओम शांति ओम का म्‍यूजिकल शो बिते दिन यानी 22 जुलाई को शूरू हुआ है।

जापान में हो रहे इस म्‍यूजिकल प्‍ले का नाम भी ‘ओम शाति ओम’ रखा गया है। जापान में प्‍ले के प्रि‍मियर पर फाराह को चीफ गेस्‍ट के तौर पर बुलाया गया है। फराह ने जापान से प्‍ले के पोस्‍टर के अलावा और भी कई तस्‍वीरें शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें: श्रुति हासन ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

साल 2007 में भारत में रिलीज के साथ ही यह फिल्‍म कई और जगह भी रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म को फाराह खान ने डायरेक्‍ट किया था। फिल्‍म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था। फिल्‍म को बाफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था।

फिल्‍म फिल्‍म्‍फेयर, स्‍टारडस्‍ट, जी सिने, एशियन फिल्‍म और आईफा जैसे अवार्ड शो में कई कैटेगरी में अवार्ड जीत चुकी है। फिल्‍म के संगीतकार विशाल-शेखर थे।

 

LIVE TV