अकाली दल ने केंद्र की करतारपुर कॉरिडोर पहल का किया स्वागत

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने गुरुवार को पाकिस्तान के ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक तीर्थाटन सुगम बनाने के उद्देश्य से पंजाब सीमा तक कॉरिडोर के निर्माण की इजाजत देने के निर्णय का स्वागत किया। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को लेने के लिए शुक्रिया अदा किया।

सुखबीर सिंह बादल

बादल ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा, “मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी सरकार का शुक्रगुजार हूं। गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए कॉरिडोर बनाने की सिख समुदाय की 70 वर्ष पुरानी मांग अब अंतत: स्वीकार कर ली गई।”

अक्षय की फिल्म शुरू होने से पहले ही विवादों में आई, कोर्ट तक पहुंचा मामला, जाने क्या हैं?

बादल के साथ उनकी पत्नी व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमत कौर बादल भी मौजूद थीं। भारत सरकार सीमावर्ती शहर डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक कॉरिडोर का निर्माण कराएगी।

सरकार ने तय किया है कि पाकिस्तान से कॉरिडोर के बाकी भाग का निर्माण करवाने का आग्रह किया जाएगा। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने गुरुवार को इस निर्णय का स्वागत किया।

फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने कहा, “कॉरिडोर खोलने के पाकिस्तान सरकार का हालिया निर्णय और भारत सरकार की तरफ से भी कॉरिडोर निर्माण की पहल सराहनीय है।”

सर्दियों में आपकी स्किन के लिए ये हैं सबसे अच्छे ब्यूटी ट्रीटमेंट,स्किन रहेगी हमेशा जबां

उन्होंने कहा, “ये निर्णय हमें क्रमश: और अंतत: दीर्घकालीन शांति की ओर ले जाएंगे। दोनों सरकारों को एकसाथ कॉरिडोर पर काम करना चाहिए और विश्व में शांति का पैगाम देना चाहिए, जोकि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के अनुकूल होगा।”

गुरु नानक की 550वीं जयंती अगले वर्ष मनाई जाएगी। पंजाब विधानसभा ने 27 अगस्त को कॉरिडोर की अबाधित शुरुआत के लिए निर्विरोध प्रस्ताव पारित किया था।

LIVE TV