खुलासा : भारत पर हमले का नया रास्ता, पाकिस्तान बना रहा लम्बा-चौड़ा पुल

अंतर्राष्ट्रीय सीमासांबा। भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तनाव को पाकिस्तान ने और बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब बार्डर से सटे नारोवाल जिले में रावी नदी पर बांध बना रहा है।

इंटेलिजेंस के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, बांध बनाने का काम युद्द स्तर पर चल रहा है। अमर उजाला के मुताबिक इस काम को इसी साल के जून महीने में शुरू किया गया था। बांध को पूरी तरह से तैयार करने के लिए बरसात के सीजन तक का समय निर्धारित किया गया है। बांध निर्माण की खबरें मिलने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो के कान खड़े हो गए हैं। इस बांध निर्माण के पीछे पाकिस्तान के मकसद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक, नारोवाल जिले में बांध का निर्माण पाकिस्तान की पंजाब सरकार की आड़ में बनाया जा रहा है। इस बांध के लिए 40-50 करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। बांध को 6 से 8 किलोमीटर लंबा बनाने की योजना है। 50 फीट ऊंचे इस बांध की चौड़ाई 40 से 50 फीट होने की बात कही जा रही है। बांध निर्माण का काम जोरो-शोरों से चल रहा है। खास बात यह है कि यह बांध स्थल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के काफी नजदीक है।

LIVE TV