अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस : ब्रिटिश के एक उच्च परिवार में जन्म लेने वाली ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ ने शुरु की थी यह सेवा, जिसकी आज दुनिया है कमी

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ( International Nurses Day) नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में अमीर और ग़रीब दोनों प्रकार के देशों में नर्सोंं की कमी चल रही है। विकसित देश अपने यहाँ नर्सोंं की कमी को अन्य देशों से नर्सोंं को बुलाकर पूरा कर लेते हैं और उनको वहाँ पर अच्छा वेतन और सुविधाएँ देते हैं, जिनके कारण वे विकसित देशों में जाने में देरी नहीं करती हैं। दूसरी ओर विकासशील देशों में नर्सोंं को अधिक वेतन और सुविधाओं की कमी रहती है और आगे का भविष्य भी अधिक उज्ज्वल नहीं दिखाई देता, जिसके कारण वे विकसित देशों के बुलावे पर नौकरी के लिए चली जाती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

12 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1999 – रूस के उपप्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त, अमेरिकी वित्तमंत्री रोबर्ट रूबिन का अपने पद से इस्तीफ़ा।

2002 – मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई।

2007 – पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा।

2008 – जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर कोई समझौता न होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया। चीन में आये भीषण भूकम्प से हज़ारों लोग मारे गये।

लंबी बीमारी के बाद नहीं रहे एक्टिंग गुरु ‘रोशन तनेजा’, कई फ़िल्मी सितारों ने किया शोक प्रकट

2010 – बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फाँसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।

12 मई को जन्मे व्यक्ति

1989 – शिखा पांडे – भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

1945 – के. जी. बालकृष्णन – भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश थे।

1875 – कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य – प्रसिद्ध दार्शनिक, जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन किया।

1895 – जे. कृष्णमूर्ति, एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक थे।

1820 – फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल – ‘आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता’ एक नर्स थीं।

1954 – के. पलानीस्वामी- राजनीतिज्ञ एवं तमिल नाडु के 13वें मुख्यमंत्री।

अक्षय और जॉन के साथ सुपरहिट गाना देने वाली यह एक्ट्रेस शादी से पहले हुई प्रेगनेंट

12 मई को हुए निधन

1993- शमशेर बहादुर सिंह, हिन्दी कवि।

12 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (मॉर्डन नर्सिंग की जनक फ़्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्म दिवस)

LIVE TV