अंतर्जातीय विवाह करने पर दलित युवक की हत्या, घटना से पुलिस के हाथपाँव फूले

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

 अंतर्जातीय विवाह आज भी समाज मे अभिसाप माना जाता है इसका प्रमाण आज पीलीभीत में देखने को मिला है।जहाँ एक दलित युवक को अपनी  से ऊंची जाति  की लड़की से प्रेम विवाह करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी, विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने चाल से लड़के को बातचीत करने के बहाने बुलाकर उसको गोली मार दी और चाकू से गला काट डाला.

दलित युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुबे  निवासी सचिन उर्फ लालू  एक दलित जाति (धोबी)का है उसने शहर के ही रहने बाली ओबीसी जाति की हरिनन्दन की बेटी अंजू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पांच माह पूर्व कोर्ट में विवाह कर लिया था और बो उसे अपने घर ले आया था ।

सूचना पर मौके पर पहुंचे  पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों से बात की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजबा दिया है,वही  आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

ग्रेटर नोएडा में जीजा ने नाबालिग साली को बनाया हवस का शिकार, आरोपी मौके से फरार

एसपी मनोज सोनकर का कहना है कि म्रतक राजू ने लव मैरिज की थी जिसको लेकर प्रेमिका के घरवाले युवक से रंजिश मानते थे आज प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

LIVE TV