अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, आधा दर्जन लग्जरी कारे बरामद

REPORTER-KULDEEP AWASTHI

झांसी-नवाबाद थाने की पुलिस और स्वाट प्रभारी टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें 2 वाहन चोरों से आधा दर्जन लग्जरी कार बरामद की गई हैं . बदमाशों के कब्जे से लो काटने वाली मशीन. लॉक कोडिंग मशीन और कई चाबियां भी बरामद की गई है.

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी ग्वालियर. आगरा. झांसी. भोपाल राजस्थान जैसे कई शहरों में चोरी की वारदात अंजाम दे चुके हैं. इसमें ज्यादातर मामले चार पहिया वाहन चोरी शामिल है. एसएसपी ने बताया कि नवाबाद एंकर झांसी. नवाबाद थाने की पुलिस और स्मार्ट प्रभारी टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें दूसरे वाहन चोरों से आधा दर्जन लग्जरी कार बरामद की गई हैं ।

बदमाशों के कब्जे से दिल मशीन लोग रिकॉर्डिंग मशीन और कई चाबियां भी बरामद की गई है एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी ग्वालियर आगरा सिपरी बाजार झांसी भोपाल राजस्थान गुना आगरा जैसे कई शहरों में चोरी की वारदात अंजाम देते इसमें ज्यादातर मामले चार पहिया वाहन चोरी शामिल है. शशि ने बताया कि नवाबाद पुलिस बदमाशों की तलाश में थी. तभी गुरुवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली मेडिकल बाईपास के पास मुरैना निवासी मुकेश जाटव और रंजीत सिंह चौहान वाहनों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर रहे हैं.

10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर भर्तियां, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

पुलिस ने मुकेश जाटव और रंजीत को पकड़ लिया. जिसके निशानदेही पर महिंद्रा स्कॉर्पियो मारुति स्विफ्ट डिजायर मारुति स्विफ्ट समेत सातवाहन पकड़े गए. इनमें से एक वाहन वह भी है. जिससे वाहन चोरी करने के लिए ट्रैवल के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. बदमाश पहले ड्रिल मशीन से लॉक काटते थे और मशीन का उपयोग कर लॉक डिकोड करते थे और बाद में गाड़ियों की अन्य प्रदेशों में बिक्री की जाती थी.

LIVE TV