एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने किया अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

खटीमा – एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल बनबसा ने खटीमा में किया अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़,शादी का झांसा दे ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 6 लोगो को किया गिरफ्तार। गिरोह से दो लड़कियों को भी कराया गया मुक्त.

अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़

सीमान्त क्षेत्र खटीमा में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा की इंचार्ज मंजू पांडे ने अपनी टीम के साथ शादी का झांसा दे लोगो से ठगी का धंधा करने वाले अन्तराजजीय गिरोह भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह की सरगना सहित 6 लोगो को टीम ने गिरफ्तार किया है।

साथ ही दो लड़कियों को भी इस गिरोह के चुंगल से छुड़ाया गया है।शादी का झांसा दे आम लोगो से ठगी करने वाले इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल बनबसा की इंचार्च मंजू पांडे ने अपनी टीम के साथ इस गिरोह की सरगना से सम्पर्क किया।

अलीगढ़ में जोर शोर से चल रहा है नशीली दवाओं का कारोबार, बर्बाद हो रहा युवाओं का भविष्य

एंटी ट्रेफिकिंग यूनिट की योजना के अनुसार यह गिरोह शादी के लिए लड़कियों को लेकर तय समय पर खटीमा पहुँच गया। जंहा पर एसआई मंजू पांडे ने अपनी टीम के साथ इस गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली। इस गिरोह में महिलाओं के साथ कुल 6 सदस्य जो कि नानकमत्ता,सितारगंज व यूपी के निवासी थे गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही गिरोह के चुंगल से दो लड़कियों को भी छुड़ाया गया है। सीमान्त क्षेत्र में मानव तस्करी के रूप में सक्रिय इस तरह के गिरोह का भंडाफोड़ करने को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 

 

LIVE TV