हो जाएं सतर्क ! हैकर्स की नजर अब आपके UPI पासवर्ड पर…

आज के समय में लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं अधिकतर देखा जाए तो लोग ऑनलाइन पेमेंट ऑनलइन फ़ूड साथ ही ऑनलाइन टिकट भी बुक करते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा की ये ऑनलाइन पेमेंट के जरिये साइबर हैकर्स भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

 

 

 

 

वहीं अब मोबाइल के जरिए होने वाले यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ट्रांजेक्शन पर हैकरों की नजर पड़ गई है। ऐसा होने से अब यह ट्रांजेक्शन भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। इस बारे में कई बैंकों ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि मोबाइल से मोबाइल पर होने वाले इस तरह के ट्रांजेक्शन को करने से पहले बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

 

शेयर बाजार में दिखी रौनक , तेजी से हुई बढ़त…

खबरो की माने तो यूपीआई के जरिए हैकिंग को करने के लिए हैकर्स आपके मोबाइल डिवाइस का बिना जानकारी के Team Viewer, Any Desk और थर्ड पार्टी एप की मदद से अनाधिकृत एक्सेस ले रहे है। इसके बारे में लोगों को पता नही चलता है और एप के द्वारा खाते में मौजूद रकम ट्रांसफर हो जाती है।

जानिए इन तरीकों हो रही है मोबाइल फोन में हैकिंग –

– आपके पास फोन आएगा, जिसमें कॉल करने वाला व्यक्ति अपने को बैंक का अधिकारी बताएगा।

– वो आपसे कहेगा कि वो मोबाइल बैंकिंग एप में आ रही दिक्कतों को सही करना चाह रहा है।

– ग्राहक सेवा अधिकारी के बजाए वो अपने को बैंक शाखा का मैनेजर या फिर शिकायत अधिकारी कह सकता है।

– अगर आपने बैंक में ऑनलाइन या फिर मोबाइल बैंकिंग की शिकायत दर्ज की है, तो ऐसा होने में आसानी है।

– फ्रॉड करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया या फिर बैंक के शिकायत डेस्क से आपका नंबर ले सकता है।

– हैकर आपको ऊपर बताए गए किसी एक एप को डाउनलोड करने को कहेगा।

– एप इंस्टॉल करने बाद वो कुछ डिजिट कोड को शेयर करने के लिए कहेगा।

– कोड मिलने के बाद हैकर आपको कुछ परमिशन देने के लिए कहेगा।

– जैसे ही आप परमिशन देंगे, हैकर का आपके मोबाइल फोन पर पूरी तरह से कंट्रोल हो जाएगा।

LIVE TV