हैरान हुए सलमान खान , जब पीली साड़ी वाली वायरल महिला की ये बात सुनकर…
नई दिल्ली : जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, उनके सामने अगर गलती से भी पीली साड़ी का ज़िक्र कर दिया तो सीधा लखनऊ वाली पोलिंग एजेंट की तस्वीर दिमाग में दौड़ने लग जाएगी। जहां ये बात काफी हद तक सही भी क्योंकि पीली साड़ी पहने रीना की तस्वीरें ज़बरदस्त रूप से वायरल हुई थी।
बता दें की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो और मेन स्ट्रीम मीडिया ना पकड़े ऐसा कैसे हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वालों ने ढूंढ निकाला पीली साड़ी वाली महिला को पता चला कि महिला का नाम रीना द्विवेदी हैं और इनका ताल्लुक लखनऊ से है।
अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर से बिगड़ रहे हैं संबंध, ईरान की अमेरिका को दो टूक
वहीं रीना मीडिया से बातचीत की तो ये भी जानकारी मिली कि वे लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में काम करती हैं , और वायरल हो रही उनकी तस्वीर 5 मई की है, जब वे लखनऊ में पोलिंग सेंटर की तरफ जा रही थी।
सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद ये खबर भी चल पड़ी कि मुमकिन है कि पीली साड़ी वाली महिला बिग बॉस के अलग सीज़न में नज़र आए हैं जब इस मामले में रीना द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा –
मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है और मुझे मिल रही पहचान से वे खुश हैं. यदि मौका मिलता है तो ‘बिग बॉस’ एक सुनहरा अवसर होगा. अगर उन्हें बुलाया गया तो वो रिऐलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन में ज़रूर जाएंगी.
रीना ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के सवाल पर एक किस्सा भी शेयर किया –
मेरा एक बेटा है जिसका नाम अदित है. वो 9वीं क्लास में पढ़ता है लेकिन जब मेरी तस्वीर वायरल हो रही थी तब मेरे बेटे ने वीडियो कॉल के ज़रिए अपने दोस्तों से मेरी बात कराई हैं। उन्हें बताया कि वायरल हो रही तस्वीर उसी की मम्मी की है. क्योंकि मेरे बेटे के दोस्तों को यकीन नहीं हो रहा था। जब उसने मेरे से बात कराई तब जाकर उन्हें यकीन हुआ हैं। जहां मुझे सजना-संवरना अच्छा लगता है और ऐसा करने में कुछ गलत नहीं है।
दरअसल वायरल हो रही उनकी फोटो लखनऊ के किसी स्थानीय पत्रकार ने खीची थी, जिसके बाद वो सोशल मीडिया इमं जबरदस्त वायरल हुआ था इंटरनेट पर रीना द्विवेदी के कई विडियो भी छाए हुए हैं। जिनमें से कई एडिटेड हैं। इन्हीं में से एक वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है जिसके बैकग्राउंड में ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ गाना बज रहा है।