MP: चुनाव ड्यूटी में लगे 3 अधिकारियों की मौत, वजह आई सामने
भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी बिसात अपने चरम पर है। और सूबे 230 विधानसभा सीटों पर इस समय मतदान जारी है। यानी उम्मीदवारों की किस्मत अब बंद बक्से 11 तारीख को तय करेंगे।
बता दें सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ दिख रही है। लेकिन इस बीच जो सबसे बड़ी खबर आ रही है, वो ये है कि राज्य में चुनाव के दिन तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई है।
क्या है मौत की वजह
बमोरी विधानसभा के परांठ मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को लाइन में लगा रहे थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। गुना के अलावा इंदौर में भी दो चुनाव अधिकारियों की मौत हुई है।
PM मोदी ने लोगों से कर दिया ऐसा अनुरोध, जिसे कोई नहीं चाहता ठुकराना
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग, के मुताबिक 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
25 हज़ार का इनामी पूर्व पार्षद गिरफ्तार, जानें क्यों बना कातिल
वहीं बालाघाट जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा। राज्य के कुल 5 करोड़ मतदाता करीब 3 हजार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं।
ईवीएम फिर से बना सिरदर्द
सुबह से ही राज्य के कई इलाकों से ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है। इंदौर, ग्वालियर, खरगौन समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम बदले गए हैं। अभी तक कुल 20 जगह ईवीएम या वीवीपैट मशीनें बदली गई हैं।
देखें वीडियो:-