हापुड : प्रेमी युगल को मिली जान से मारने की धमकी, पहुंचे थाने

हापुड। न्यू पन्नापुरी में प्रेम विवाह करने के चलते प्रेमी युगल को लड़की के परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। वहीं डरे हुए प्रेमी जोड़े ने हापुड कोतवाली पहुँचकर अपनी जान बचाने की फ़रि‍याद की।