हरदोई में कथित प्रेमिका के घर से युवक का अधजला शव बरामद होने से फैली सनसनी !
रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक मकान से युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी मच गई है | यह शव मृतक युवक के मकान के सामने रहने वाली कथित प्रेमिका के घर से बरामद हुआ है |
मृतक के शरीर पर जले के निशान भी हैं | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आशनाई को दृष्टिगत रखते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है |
हरदोई के कोतवाली शाहाबाद इलाके के मनिकापुर गांव के एक घर से अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है | पुलिस के मुताबिक यह शव 40 वर्षीय राजकिशोर नामक युवक का है |
रोडवेज बस ने बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे को रौंदा, दम्पति की हुई मौत, बच्चा गंभीर !
इसका शव इसके मकान के ठीक सामने रहने वाली कथित प्रेमिका के घर से बरामद हुआ है इसके शरीर पर जले के निशान हैं | लोगों के मुताबिक युवक का कथित प्रेमिका के यहां आना जाना लगा रहता था |
कथित प्रेमिका मौके से फरार है | पुलिस पूरे मामले को आशनाई से जोड़कर देख रही है और कथित फरार प्रेमिका की तलाश में जुट गई है |
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक राजकिशोर को 7 बजे सही सलामत देखा गया था और 12 बजे उसकी डेड बाडी उसके मकान के सामने वाले मकान से बरामद हुई है | मृतक के शरीर पर छाले जैसे निशान हैं | पोस्टमार्टम के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है |