स्‍वामी ने शीला को बताया ‘रिजेक्‍टेड माल’

स्‍वामी प्रसाद मौर्य श्रावस्‍ती। पूर्व बसपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्‍ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को ‘रिजेक्‍टेड माल’ कहा है। यूपी के श्रावस्‍ती जिले में मौर्य ने यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित के बारे में यह आपत्तिजनक बयान दिया।

उन्होंने कहा कि शीला को दिल्‍ली में नकार दिया गया तो कांग्रेस ने उन्‍हें यूपी में लाकर बैठा दिया।

मौर्या ने कहा कि खुद को राष्‍ट्रीय पार्टी कहने वाली कांग्रेस को यूपी में कोई सीएम पद का चेहरा नहीं मिला जिस वजह से मजबूरी में उसे दिल्‍ली का रिजेक्‍टेड माल यहां भेजना पड़ा है।

कांग्रेस ने रिजेक्टेड और अपना जनाधार खो चुकी एक महिला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जो कि बेहद हास्‍यस्‍पद है। कांग्रेस का यह फैसला साफ दर्शाता है कि प्रदेश में उनका कोई जनाधार नहीं है।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी

इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खासी नाराजगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बीएसपी से बगावत के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं।

सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं।

LIVE TV