स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे कृति और बॉबी, तस्वीर वायरल

मुंबई| अभिनेत्री कृति खरबंदा ने ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’ के सह-कलाकार बॉबी देओल के साथ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए।

कृति और बॉबी फिल्म के एक गीत की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा, “हम एक दाढ़ी वाले व्यक्ति से मिले, जो सिखों के योद्धा समूह से हैं। हमने उसे गीत में शामिल किया। शूटिंग के बाद उन्होंने मुझे और बॉबी सर को आशीर्वाद दिया। उन्होंने साथ ही हमें सफेद रंग का ‘साफा’ भेंट किया और हमारे भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।”

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, पद्मावती पर तीसरी याचिका खारिज

यह भी पढ़ें: ‘अंगूरी भाभी’ की तलाश में मेकर्स, शिल्‍पा के बाद शुभांगी से हुई खटपट

कृति को इससे पहले राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ में देखा गया था।

LIVE TV