योगी ने अपने आवास पर किया स्माइल मशाल ज्योति कार्यक्रम का शुभारम्भ,गरीब बच्चों की होगी मदद

रिपोर्ट- आशीष सिंह
लखनऊ। मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर स्माइल मशाल ज्योति कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मशाल टार्च जलाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्माइल टार्च के बच्चों शौर्य, कुमकुम, अंशिका सिंह और आयत को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इन बच्चो के ओठ कटे हुए थे, उपचार के बाद यह बच्चे पूरी तरह से ठीक हैं।

स्माइल मशाल

सीएम ने कहा कि स्माइल योजना के तहत जिन बच्चो के ओठ या तालू कटे हैं और उनके परिजन गरीबी के कारण उपचार नहीं करा पाते हैं, ऐसे बच्चों के ओठो पर मुस्कराहट आ सके और वह भी समाज में सम्मान पूर्वक रह सकें, उनके लिए यह योजना वरदान की तरह है। हमारे पास बेहतरीन डॉक्टर और तकनीक है, जिससे ऐसी समस्याओं से निपटा जा सकता है! हालाँकि मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख भी दी।

BSNL मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा – कंपनी दुबे देगी सरकार…

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जन जागरूकता के जरिये कटे ओठ-तलुए सही किये जा सकते हैं! क्योकि यदि हम मानवीय पक्ष देखें तो जिनका उपचार नहीं हो पता वह लोग समाज में हीनभावना से ग्रस्त हो जाते हैं और समाज को अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाते! इसलिए ऐसे बच्चों को ठीक करके समाज में उनका योगदान लिया जा सकता है! मेरा प्रयास है कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाखो चेहरे पर ख़ुशी लायी जा सके! सरकार इस अभियान के लिए पूरा सहयोग करेगी!

कार्यक्रम के दौरान समीन मालिक अपने बच्चे आयत के साथ आये थे! यहां पर उन्होंने बताया कि उनके बेटे का ओठ कटा था लेकिन ऑपरेशन के बाद बिलकुल सही हो गया, अब तो लगता ही नहीं कि कभी यह कटा भी था! मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान मिला इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी! इसी तरह विशाल ने बताया की उनके बेटे का भी जन्म से ओठ कटा हुआ था लेकिन सर्जरी के बाद यह पूरी तरह से ठीक है!

जानिए कैसे इस छोटी सी लौंग से हो सकता है कैंसर का इलाज, अधिक सेवन कर देगा कुछ ऐसा

जन्मजात कटे ओठ और तालू का उपचार संभव है! लखनऊ के केजीएमयू, विवेकानंद, सिप्स और हेल्थ सिटी चिकित्सालय में ऐसे उपचार निःशुल्क होते हैं। इतना ही नहीं मरीजों को आने-जाने, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था भी निःशुल्क होती है! ऐसे में मरीजों को केवल अस्पताल तक पहुंचना होता है और शेष का डॉक्टर करते हैं।

LIVE TV