स्टटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-हिंगिस की जोड़ी
एजेंसी/ स्टटगार्ट : शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बन ली है. सानिया-हिंगिस ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेज्सिकोवा व केटरिना सिनियाकोवा की जोड़ी को 6-1, 6-3 से मात दी.
अब सेमी फाइनल में सानिया-हिंगिस का सामना जर्मनी की सबाइन लिसिकी और चेक गणराज्य की लूसी सफसरोवा की जोड़ी से होगा. लिसिकी और सफारोवा ने क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीय आंद्रेजा क्लेपाक व केटेरिना श्रेबोत्निक की जोड़ी को 2-6, 6-1, 10-7 से हराया है.
बोपन्ना-रोजर ने किया निराश
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर को बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस के ट्रीट हुए व बेलारूस के मैक्स मिर्नी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हास्य के साथ ही इस टूर्नामेंट में उनकी चुनौती ख़त्म हो गई है. बोपन्ना और रोजर की जोड़ी7-6, 6-4 से हारी.