बज जायेगी सबकी बैंड, जब एंट्री मारेगा गैलेक्सी सी9

सैमसंग गैलेक्सी सी9सैमसंग मोबाइल कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। ख़बरों के मुताबिक़ कंपनी इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी सी सीरीज के साथ पेश करेगी। इससे पहले कंपनी गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 स्मार्टफोन इसी साल मई में पेश कर चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ कंपनी के इस स्मार्टफोन को वेबसाइट ज़ौबा पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन से सबंधित जानकारियाँ भी सामने आयी हैं। कंपनी इस नये स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी सी9 के नाम से पेश करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी सी9

ज़ौबा की लिस्टिंग के मुताबिक, 19 अगस्त को चीन से एसएम-सी9000 कोडनेम वाले डिवाइस के 8 यूनिट भारत लाए गए थे।

ज़ौबा की लिस्टिंग से इस हैंडसेट के बारे में बहुत कुछ तो नहीं पता चल पाया है। सैमसंग सी5 और सी7 के कोडनेम को देखते हुए इसे सैमसंग गैलेक्सी सी9 माना जा रहा है।

उम्मीद है कि सी5 और सी7 की तरह गैलेक्सी सी9 मेटल डिजाइन के साथ आएगा। ज़ौबा की लिस्टिंग में इस हैंडसेट की घोषित कीमत 17,107 रुपये बताई गई है।

ध्यान रहे कि इंपोर्ट/ एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर पर अलग होती है।

इस हैंडसेट में 5.7 इंच का डिस्प्ले होने की सार्वजनिक हुई है। लेकिन यह दावा ज़रूर किया जा रहा है कि गैलेक्सी सी9 के स्पेसिफिकेशन सी5 और सी7 की तुलना में ज्यादा बेहतर होंगे।

LIVE TV