Movie Review: फैमिली एंटरटेनर है सुल्तान और फुल पैसा वसूल

सुल्तानफिल्म: सुल्तान

क्रिटिक रेटिंग:3/5

स्टारकास्ट : सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा , अमित साध

डायरेक्टर : अली अब्बास जाफ़र

प्रोड्यूसर : आदित्य चोपड़ा

म्यूजिक डायरेक्टर: विशाल-शेखर

अवधि: 2 घंटा 50 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

सुल्तान की कहानी

सलमान खान फिल्म में हरियाणा के एक दबंग पहलवान बने हैं जिसे जीतने की आदत है। सुल्तान के जीवन में बहुत सारी परेशानियां होती हैं फिर भी वह दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने में सफल रहता है।

दरअसल सुल्तान महिला पहलवान आरफा (अनुष्का शर्मा) से प्यार करता है। सुल्तान को आरफा चुनौती देती है कि अगर वह उससे शादी करना चाहता है तो उसे कुछ बनकर दिखाना होगा। इस वजह से सुल्तान वर्ल्ड चैंपियन बनकर दिखाता है।

उसके बाद दोनों की शादी हो जाती है और सुल्तान वर्ल्ड फेमस हो जाता है। फिल्म में एक तूफ़ान आता है जिसकी वजह से सुल्तान कुश्ती हमेशा के लिए छोड़ देता है। इसको जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा।

डायरेक्शन

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर ने सलमान खान की स्ट्रेंथ का बखूबी इस्तेमाल किया है। बेहतरीन एडिटिंग के साथ-साथ स्क्रीन प्ले भी शानदार है। इस फिल्म में वो सारा मसाला है जिसका दर्शकों को हमेशा इंतजार रहता है। यह फिल्म कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर कही जा सकती है।

एक्टिंग

पूरी फिल्म सलमान के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी वजह से बाकी एक्टर्स के किरदार दबे से लगते हैं। हालांकि अनुष्का ने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है, इसके बावजूद उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है।

साइड किरदारों में रणदीप हुड्डा (सुल्तान के कोच) और अमित साध (सुल्तान के भाई) भी अपने-अपने रोल में फिट बैठते हैं।

म्यूजिक

फिल्म रिलीज़ से पहले ही गाने हिट हो चुके थे। फिल्म का टाइटल ट्रैक शानदार है। इसके साथ ही ‘जग घुमैया’ गाना भी दर्शकों को बांधने में मदद करता है। हालांकि एक-दो गाने ऐसे भी हैं जिन्हें ज़बरदस्ती फिल्म में डाला गया है।

देखें या नहीं

अगर आप सलमान खान के फैन हैं और ऑन-स्क्रीन कुश्ती देखने का मज़ा लेना चाहते हैं तो फिल्म आपके देखने के लिए बनी है। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि आप इसे फॅमिली के साथ देख सकते हैं।

LIVE TV