मानसून सत्र : सीएम अखिलेश पेश करेंगे अनुपूूरक बजट, हंगामे के आसार

सीएम अखिलेशलखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में 25 हजार करोड़ रुपये का अनुपूूरक बजट पेश करेंगे। इस सप्लीमेंट्री बजट में 14 हजार करोड़ केन्द्रांश होगा।

सीएम अखिलेश के बजट में इन बातों पर होगा खास ध्‍यान

सीएम अखिलेश इस बजट के पैसों को गाँव में सड़क, एक्सप्रेसवे, 24 घंटे बिजली सप्लाई और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में खर्च करेंगे। इसके अलावा, नदियों के सौंदर्यीकरण में भी पैसे खर्च होंगे। इस बजट में सबसे ज्यादा जोर सड़क और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतों पर दिया जाएगा। मात्र सड़क निर्माण के लिये करीब 5 हजार करोड़ का प्रावधान संभावित है। बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए भी बजट में प्रावधान बनाया गया है।

करीब 3 हजार करोड़ रूपए ऊर्जा विभाग के लिए संभावित हैं। वहीं किसानों के राहत पैकेज के लिए भी अनुपूरक में व्यवस्था की उम्मीद की जा रही है।अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार करीब 12 सौ करोड़ किसान राहत में दे सकती है।

लखनऊ की गोमती और वाराणसी की वरूणा रिवर फ्रंट के लिए बजट में प्रावधान संभावित है। सरकार करीब 1 हजार करोड़ रिवर फ्रंट मद में दे सकती है। अल्पसंख्यकों के लिए सेक्टोरल डेवलपमेंट स्कीन के लिए बजट में प्रावधान हो सकता है। कन्नौज के निर्माणाधीन परफ्यूम पार्क-म्युजियम के लिए अनुपूरक में प्रावधान संभावित है।

बता दें इस साल सरकार ने बहारी भरकम बजट पेश किया था। सरकार ने इस साल 3 लाख 46 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। इसके बावजूद यह सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जा रहा है।

चुनावी वर्ष होने के नाते सीएम अखिलेश अपने विकास के वादों को पूरा करने के लिए यह बजट पेश किया जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनके द्वारा लांच किये गए विकास प्रोजेक्ट्स के लिए किसी भी तरह की धन की कमी न हो।

इस बीच विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है। प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर बसपा, कांग्रेस और बीजेपी आज सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

LIVE TV