सिर्फ एक साल की उम्र में ये बच्चा कमाता है 75 हजार रूपए, बना इन्फ़्लुएनसर

यदि आपसे ये सवाल किया जाए कि एक साल का बच्चा क्या कर सकता है तो आपका जवाब यही होगा कि भला एक साल का छोटा सा बच्चा क्या ही कर सकता है। लेकिन हम आपको एक अनोखे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है जो हर महीने सिर्फ 75 हजार रुपये कमाता ही नही है बल्कि एक साल की उम्र में ही इंटरनेट इन्फ़्लुएनसर ( Internet Influencer)भी बन चुका है। सिर्फ इतना ही नही इस बच्चे ने एक साल की उम्र में ही 45 फ्लाइट्स में सफर कर लिया है।

आपको बता दें कि यह अनोखा बच्चा अमेरिका (America) में रहता है। इस बच्चे का नाम ‘बेबी ब्रिग्स’ (Baby Briggs)है। इसके बारे में इस वक्त सोशल मीडिया पर हर ओर चर्चा हो रही है। इन दिनों ये बच्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब एक साल की उम्र में यह बच्चा हर महीने 75 हजार रुपये कमा रहा है तो बड़ा होगा तो कितना कमाएगा।

ये सब पढ़ने के बाद आपके दिमाग में ये जरूर आ रहा होगा कि आखिर एक साल की उम्र में हर महीने ये बच्चा कैसे इतने रुपये कमाता है। आपको बता दें कि एक साल का यह बेबी ब्रिग्स इतनी छोटी उम्र में 45 फ्लाइट्स में सफर कर चुका है। वह अब तक कैलिफोर्निया, अलास्का, फ्लोरिडा, आइडहो, उटाह समेत अमेरिका के16 राज्यों का सफर कर चुका है। वह ‘ट्रैवल ब्लॉग’ के जरिए पैसे कमाता है और इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पॉपुलर है।

बता दें कि बेबी ब्रिग्स की मां जेस उसके पैदा होने से पहले ‘पार्ट टाइम टूरिस्ट’ नाम से ब्लॉग चलाती थीं। बेबी ब्रिग्स की मां की सारी यात्राएं पेड होती थीं। जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो बहुत ही ज्यादा नर्वस थीं। जेस को लगा था कि बच्चा होने के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि ब्रिग्स के पैदा होने के बाद उन्होंने अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। बेबी ब्रिग्स का जन्म 14 अक्टूबर 2020 को हुआ था।

जेस ने ब्रिग्स के पैदा होने के बाद सोशल मीडिया पर ‘बेबी ट्रैवल’ का एक अकाउंट बनाया। जेस ने ब्रिग्स का इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट बनाया है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक साल का यह छोटा सा बच्चा सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। इंस्टाग्राम पर ब्रिग्स के 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसने अपनी पहली यात्रा सिर्फ तीन हफ्ते के भीतर कर ली थी।

यह भी पढ़े: दुनिया का सबसे अनोखा द्वीप में 50 हजार आवेदनों में मिली सिर्फ दो लोग को नौकरी

LIVE TV