52 सेकेंड भी नहीं टिक सकते राहुल गांधी : अनुपम खेर
वडोदरा : बॉलिवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। अनुपम खेर ने सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान के मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
अनुपम खेर ने वडोदरा में मोटिवेशनल लेक्चर के दौरान ने कहा कि मैं राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की याददाश्त चेक करना चाहते हैं।
सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान के मुद्दे पर अनुपम खेर ने कहा, ‘राहुल गांधी की भारतीयता पर मुझे शक नहीं है, लेकिन मैं राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते देखना चाहता हूं। मैं ये देखना चाहता हूं कि उन्हें 52 सेकेंड के राष्ट्रगान के शब्द आते हैं या नहीं।’
Not doubting his Indianness but I wish to see Rahul Gandhi sing our National Anthem, want to see if he knows the words or not: Anupam Kher pic.twitter.com/fsv4pTFk5x
— ANI (@ANI) December 5, 2016
वह वड़ोदरा में वडोदरा चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ट्रेड शो में एक मोटिवेशनल लेक्चर प्रोग्राम में भाग ले रहे थे। कार्यक्रम की अनाउंसर ने खेर की तारीफ की तो अनुपम खेर ने कहा कि आप मुझे बस एक सच्चा देशभक्त कह दीजिए, इतना ही काफी है।
अनुपस खेर ने सरकार के पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और अच्छे दिन आने वाले हैं, बस थोड़ा सा इंतजार करिये।
अभिनेता खेर ने कश्मीर और धारा 370 को लेकर भी बात की। खेर ने यह भी कहा कि जिस दिन कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस जाएंगे और उन्हें रहने के लिए घर और नौकरियां मिल जाएंगी तब उन्हें लगेगा कि वे भी इस देश का हिस्सा हैं।