सावधान: ऑनलाइन ठगी का ठगों ने निकाला नया तरीका
ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। ठग भी लोगों को शिकार बनाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला गोरखपुर, जेएनएन का सामने आया है। ठगों ने ऑनलाइन ठगी के नए तरीके का निकाल लिए है। आपको बता दे कि आबू धाबी के हास्पिटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने चेन्नई के डाक्टर से 1.20 लाख की ठगी कर ली है। ठगी का शिकार हुए पीड़िता ने रुपये गोरखपुर के एक खाते में ट्रांसफर कराए हैं। वही ठगी की जानकारी होने पर डाक्टर ने ईमेल से पुलिस अधिकारियों को कोस जानकारी दी है। वही दानकारी मिलते ही पुलिस अज्ञात के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर कैंट पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बता दे कि ईमेल पर भेजा आबू धाबी के अल-खालिद हास्पिटल में नौकरी करने का ऑफर लेटर भेजा था। ठगी का शिकार हुए चेन्नई के रहने वाले डाक्टर मोहम्मद सफी के ईमेल पर आबू धाबी के अल-खालिद हास्पिटल में नौकरी करने का ऑफर लेटर आया। अच्छा पैकेज मिलने पर उन्होंने नौकरी करने के लिए हामी भर दी थी। जिसके बाद उनसे विदेशी कर्मचारी पंजीयन प्रमाण पत्र और प्रवासन प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रुपये मांगे गए थे। झांसे में आकर डाक्टर ने जालसाज के बताए गए खाते में 1.20 लाख रुपये भेज दिए। दोबारा रुपये की मांग करने पर डाक्टर को संदेह हुआ तो इसकी सूचना चेन्नई पुलिस को दी। छानबीन में पता चला कि जालसाज ने रुपये गोरखपुर के रहने वाले सूरज चौधरी के खाते में मंगाया है। इसकी सूचना उन्होंने ईमेल से गोरखपुर पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कर लिया है।