हम चार बच्चे पैदा करें तो हंगामा, उनके 40 पर भी कुछ नहीं

साक्षी महाराजलखनऊ : उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार केवल हज यात्रा पर टैक्स नहीं लेती। मंदिरों पर भी टैक्स लगता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को गलत तरह से प्रचारित किया जा रहा है।

मथुरा में लोधी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने आये सांसद साक्षी महाराज ने यहां कई और मुद्दों पर अपनी राय रखी।

साक्षी महाराज के बोल

साक्षी महाराज ने कहा कि अगर महाराज चार संतानों की बात कह दें तो हंगामा हो जाता है दूसरे लोग चार बीवी और 40 बच्चों की बात करें तो भी कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि शनि शिंगणापुर में महिला दर्शन करने जाती है तो भूचाल आ जाता है जबकि मजार में महिलाओं की बात होती है तो कुछ नहीं होता।

साक्षी महाराज का कहना था कि मोदी जहां भी जाते हैं मुस्लिम महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेती हैं। मंदिर के निर्माण को लेकर दुबई का शेख जमीन और पैसा दे रहा है और हम अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाने के लिए कोर्ट की ओर देख रहे हैं।

विरोधियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास मोदी की आलोचना करने का सिवाय कोई मुद्दा नहीं रह गया है। यह लोग उनके सूट और शैक्षणिक योग्यताओं में मुद्दा तलाशते रहते हैं। विरोधियों को मोदी सरकार में होने वाले विकास कार्यों नहीं दिखते। उन्होंने यूपी में आगामी चुनाव को लेकर कहा कि अब यहां पर फिर से सपा नहीं आएगी। इसका सफाया होने वाला है।

LIVE TV