सहारनपुर : ट्रेन ने अचानक बदला प्लेटफॉर्म, मची भगदड़
सहारनपुर। सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। अमृतसर से टाटा नगर जाने वाली ट्रेन जो पहले चार नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी वह पांच नंबर पर पहुंच गई। यहां नौचंदी एक्सप्रेस पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, लेकिन समय रहते ट्रेन को आपस में टकराने से रोक लिया गया।
प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़े सैकड़ों यात्री ट्रेन को दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाता देख उसकी तरफ भागने लगे। इस दौरान हुई भगदड़ में कुछ यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।