सलमान खान के दीवाने हैं ये पाकिस्तानी क्रिकेटर
मुंबई| वर्तमान में कॉमेडी शो ‘मजाक मजाक में’ में निर्णायक की भूमिका निभा रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि वह जब भी भारत आते हैं, तो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार से मुलाकात करने के लिए उनके घर जरूर जाते हैं।
यह भी पढ़ें; विवेक ओबरॉय ने फिल्मी करियर संवारने के लिए उठाया बड़ा रिस्क
सलमान खान और उनका परिवार
शोएब ने कहा, “जब भी मैं भारत में होता हूं तो अक्सर सलमान खान के घर जाता हूं। मैं सलमान से नहीं, बल्कि उनके माता-पिता से मिलने जाता हूं। वह अद्भुत व्यक्ति हैं और मैं हमेशा से सलमान और उनके भाई का प्रशंसक हूं कि वे अपने माता-पिता का कितना सम्मान करते हैं।”
यह भी पढ़ें; अकीरा का ‘रज रज के’ सांग हुआ रिलीज़
शोएब ने कहा, “उनसे मिलने कोई भी जाता है, वह उनका खुशी से स्वागत करते हैं। वे काफी मददगार और महान लोग हैं।”
यह भी पढ़ें; अक्टूबर में आएगा अनुष्का का दिल मुश्किल में
‘मजाक मजाक में’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है।