अकीरा का ‘रज रज के’ सांग हुआ रिलीज़

मुंबई: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा का सांग ‘रज रज’ के रिलीज़ हो गया है. इस गाने की खास बात यह है कि सोनाक्षी ने इस गाने को खुद गाया है. इस गाने में वह एक नए अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

अकीरा का सांग

सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार बॉलीवुड फिल्म के लिए गीत गाया है. इससे पहले उन्होंने ‘आज मूड इश्कोहॉलिक है’ वीडियो सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं.

यह भी पढ़ें; Birthday special: मधुबाला के लिए ‘करीम अब्दुल’ बन गए थे किशोर कुमार

अकीरा का सांग को सोनाक्षी ने दी लाइव परफॉरमेंस

सोनाक्षी ने पहली बार कॉलेज में लाइव परफॉर्म दी और परफॉरमेंस के बाद सोनाक्षी ने मीडिया को अपनी फिल्म ‘अकीरा’ का मतलब भी बताया, उन्होंने बताया कि ‘इसका अर्थ होता है, शक्ति और क्षमता.’

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि इस गाने को रिकॉर्ड करने में उन्हें सिर्फ 30 मिनट ही लगे थे.

यह भी पढ़ें; ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ शो में याद किए गए किशोर कुमार

सोनाक्षी की फिल्म ‘अकीरा’ एक्शन फिल्म है.

यह भी पढ़ें; अच्छी स्क्रिप्ट हो तो कोई भी फिल्म करेंगी सोनम

यह फिल्म ए आर मुर्गादास ने डायरेक्ट कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी मुर्गादास के साथ काम कर रही हैं. वह ‘हॉलीडे’ में भी काम कर चुकी हैं. यह फिल्म दो सितम्बर को रिलीज़ होगी. सोनाक्षी फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म में अनुराग कश्यप और कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आएंगे.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=f3UAyGAwzA8]

LIVE TV