सबको मिले काम, सबका हो विकास, सरकार के ये सारे वादों का क्या हुआ

images (18)सीतापुर। सबको मिले काम, सबका हो विकास, सरकार के ये सारे वादे, सारी बातों पर अधिकारी और कर्मचारी जमकर पलीता लगा रहे है। पत्रिका उत्तर प्रदेश के कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई उससे पूरे सरकारी सिस्टम की पोल खुल गयी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में ब्लॉकों द्वारा जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है और लाखों रुपयों को फर्जी जॉब कार्ड लगाकर पैसा निकलने की तयारी की जा रही है।जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले बेहटा ब्लॉक के औरी शाहपुर गाँव में तालाब की मिट्टी खोदकर सड़क की पटान करायी जानी थी। सूत्रों के मुताबिक यह कार्य नरेगा योजना के तहत किया जाना तय हुआ था। लेकिन ब्लॉकों में मौजूद जेई कर्मचारियों और ठेकेदारों की सांठ गाँठ ने नरेगा योजना की परिभाषा ही बदल दी। ब्लॉकों में बैक डोर से कार्य करं ने जेसीबी लगाकर पूरे तालाब को खुदवा दिया और लगातार सड़क की पटान कराई जा रही है। वहीं इस कार्य का एस्टीमेट बनाकर लाखों रुपयों को फर्जी जॉब कार्ड के सहारे निकाले जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

LIVE TV