सनी लियोनी को चढ़ा आमिर के प्यार का बुखार, नहीं कट रही रातें

सनी लियोनी मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने बहुत ही धूमधाम से दिवाली मनाई । उन्होंने इस मौके पर एक पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स को इनवाइट किया था। लेकिन लोगों के होश तो तब उड़ गए जब सनी लियोनी की इस पार्टी में देसी अंदाज़ में एंट्री हुई।

सनी लियोनी का ड्रीम

जी हां, इस पार्टी में सनी एकदम गजब ढा रही थीं। उन्होंने लहंगा पहना हुआ था। वह यहां अपने पति डेनिएल वेबर के साथ आई हुई थीं। सभी की नज़रें सनी पर ही टिकीं थीं। वैसे आमिर का सनी को अपने पार्टी में बुलाना थोड़ा अजीब है क्योंकि बॉलीवुड के ज़्यादातर सेलेब्स सनी को पसंद नहीं करते हैं। इसके बावजूद आमिर ने उनको अपने पति के साथ बुलाया।

दरअसल कुछ दिनों पहले सनी किसी वजह से चर्चा में आई थीं। कुछ लोगों का कहना था है कि सनी बहुत जजमेंटल हैं और इज्ज़त देना नहीं जानती हैं। लेकिन सनी ने हाल में ही इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बखूभी जवाब दिया।

उनसे पूछा गया उनके एडल्ट स्टार करियर के बारे में जिसका  उन्होंने बड़े अच्छे ढंग से जवाब दिया। उन्होंने आमिर के साथ काम करने की इच्छा भी जताई।

यह इंटरव्यू देखने के बाद आमिर भावुक हो गए और ट्वीट किए कि उन्हें लगता है कि सनी ने इंटरव्यू के दौरान खुद को बड़े अच्छे ढंग से रिप्रेसेंट किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनको सनी के पास्ट करियर से कोई मतलब नहीं है। वह सनी के साथ काम करके खुश होंगे। आपको बता दें कि सनी ने आमिर के काम को कई बार प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि वह दुनिया कि सबसे खुशनसीब लड़की होंगी अगर आमिर के साथ काम कर लिया क्योंकि यह उनका सपना है।

LIVE TV