सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में गई इतनों की जान
अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के बिलवाई निवासी राजेंद्र गिरी (38) और उनकी बहन सीता (35) परिवार के दो बच्चों सहित कार से दिल्ली के लिए निकले थे।
पीएम मोदी की 84 विदेश यात्राओं में खर्च हुए अरबों रूपए
तभी अहिरौली थानाक्षेत्र के तिवारीपुर गांव के निकट अंबेडकरनगर से अयोध्या के मुख्य मार्ग पर तिवारीपुर गांव के निकट सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार भिड़ गई। हादसे में राजेंद्र व सीता की मौत हो गई और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कई हिस्से तो उछलकर दूर जा गिरे।