श्रावस्ती पुलिस ने बच्चा चोरी की मिस्ट्री को सॉल्व कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Report:-सर्वजीत सिंह/श्रावस्ती

पुलिस की सजगता के बावजूद क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटना सामने आने पर तत्काल ही पुलिस ने बच्चे को बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस अफवाह पर विराम लगा दिया।

दरअसल श्रावस्ती जिले के थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ग्राम नौबस्ता निवासी रामनिवास पुत्र छेदी द्वारा कोतवाली भिनगा पर उपस्थित होकर अपने पुत्र शुभम को रात्रि से लापता होने की सूचना दी इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा दद्दन सिंह द्वारा तत्काल उच्चाधिकारीगणों को सूचित किया गया।

बच्चा चोर महिला

जिसपर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा बच्चे की तत्काल बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा डा0 जंग बहादुर यादव के नेतृत्व में  दो पुलिस टीम बनाई गई तथा बच्चे की तलाश प्रारंभ की गई।

छानबीन के दौरान प्रकाश में आया कि रामनिवास का सगा भाई विजय कुमार ही उसके 7 माह के पुत्र को ले जाकर अपने परिचित के छोड़ आया है।

एक्शन मूड में गाजियाबाद में पुलिस, 25 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विजय कुमार की तलाश की गई और पकड़ने के बाद पूछताछ की गई तो विजय कुमार ने बताया कि बच्चे को अपने परिचित घनश्याम पुत्र गोलीराम निवासी शिवपुरा नारायण जोत थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को दे दिया है।

पुलिस तत्काल घनश्याम के पास से बच्चा शुभम को बरामद कर अभियुक्त/ अभियुक्ता शिवकुमार, घनश्याम एवं सावित्री पत्नी घनश्याम को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली भिनगा में मुकदमा अपराध संख्या 276/19 धारा 365 पंजीकृत कर जेल रवाना किया।

LIVE TV