
पीलीभीत। पीलीभीत की एक शुगर मिल में शनिवार देर शाम को हुए जबरदस्त विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे की चपेट में आने से पांच अन्य मजदूर घायल भी हो गए है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खबर के मुताबिक, पीलीभीत के ललित हरी शुगर फैक्ट्री में शनिवार देर शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ।ये ब्लास्ट फैक्ट्री के गोदाम में हुआ, जिससे 70 फीट ऊंची बिल्डिंग धाराशाई हो गई।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में लगा है। डीएम, एसपी हादसे पर नजर रखें हुए हैं। हालांकि हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के शुगर गोदाम में तेज लपटों के साथ धमाका होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं विस्फोट के बाद गोदाम के पूरा ऑटोमेटिक सिस्टम और मीनार जमींदोज हो गई। हादसे के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने राहत बचाव कार्य में जुट गए है।