शिक्षा मंत्री के सामने नाबालिक बच्चे पिला रहे पानी
- शिक्षा मंत्री के सामने नाबालिक बच्चे पिला रहे पानी
- माल्यार्पण के बाद सोते नजर आये एम एल सी राम जतन राजभर
मऊ जिले के जिला पंचायत भवन में आज जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुवा इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशा यादव सहित 23 सदस्यों ने शपथ ग्रहण कराया गया वही मंच पर पार्टी नेता अन्य लोगो ने शिक्षा मंत्री को माल्यापर्ण किया इस दौरान विधान परिषद के सदस्य (MLC) ने मंत्री जी को माला पहनाने के बाद और सीट जाकर बैठ गये देखते ही देखते मंच पर ही सो गये ऐसा लग रहा है कि सिर्फ माला पहनाने के लिए उनकी आंखे खुली थी वही दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री बच्चों की शिक्षा की बात करते है लेकिन उनके कार्यक्रम में नाबालिक बच्चों से पानी पिलवाया जा रहा है आप देख सकते है कि एक तरफ MLC सोने में मस्त तो दूसरी तरफ बच्चे सपाईयो को मंत्री के सामने ही पानी पिला रहे है लेकिन मंत्री जी खामोश बैठे है |
वही शिक्षा मंत्री प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को गिरता स्तर बताते हुए चिंता का विषय बताया और कहा कि सिर्फ प्रदेश सरकार ही बल्कि केंद्र सरकार भी चिंतित है शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपाय किये जा रहे है और जो कमिया है जैसे परीक्षाओ में नकल का होना,इसको दूर करने के लिए विद्वानों से उपाय लेकर किया जायेगा सपा सरकार की तारीफों का पुल बाधते हुए कहा की जितना मुख्यमंत्री ने जो कार्य कर दिया है शायद कोइ और ना कर सकता मेरा दावा है कि पुरे डंका के चोट पर सपा सरकार पुरे बहुमत से जीत हाशिल करेगी |
इस पुरे मामले में जब हमने मंत्री जी से सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि शिक्षा की बाते न करो, सरकार की बात करो, समाजवादी की बात करो लेकिन शिक्षा पर बात न करो..जब नाबालिक बच्चे द्वारा नेताओ को पानी पिलाने पर सवाल किया तो एक हवाला देकर कहा कि घर में बच्चा क्या काम नही करता है |