शाहीन बाग में आग लगाने वाले आरोपी पर कानून नहीं कस पाया शिकंजा, मिली जमानत

शाहीन बाग के आरोपी कपिल गुर्जर को कोर्ट की तरफ से जमानत मिल गई है। इस आरोपी ने 150 मीटर दूर से फायरिंग की थी। इस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है जिसे आज सुनवाई के दौरान जमानत मिल गई।

शाहीन बाग

कपिल गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो बयान के बाद हुइ इस गोलीकांड को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा. विपक्षी दलों को कहना था कि अनुराग ठाकुर के बयान के बाद ही आरोपी कपिल ने गोली चलाई थी. इस घटना के बाद कपिल के पिता ने किसी भी तरह की मदद करने से इंकार कर दिया. कपिल के पिता ने मीडिया से कहा कि वह अपने बेटे से मिलने जेल नहीं जाएंगे.

LIVE TV