सिर्फ ये शख्स जानता है शाहरुख और सलमान के सारे राज़
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की जिंदगी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो उन्हें बेहद करीब से जानता है। ये शख्स इन दोनों सुपरस्टार का फेवरेट है। दोनों स्टार्स भले एक-दूसरे को कम वक्त देते हों, लेकिन इस खास शख्स के लिए उनके पास वक्त ही वक्त है। आलम यह है कि शाहरुख और सलमान इस इंसान से अपनी हर बात शेयर करते हैं।
शाहरुख-सलमान के सारे राज़ सिर्फ ये शख्स जानता है
जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना। अब जान लीजिए कि इस शख्स का नाम क्या है। दरअसल, कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा बॉलीवुड के किंग खान और दबंग खान के इतने फेवरेट हैं कि दोनों अपनी सारी बातें भी कपिल के साथ शेयर करना पसंद करते हैं।
ग्रेट इंडियन लाफ्टर और कॉमेडी सर्कस के कपिल विजेता रह चुके हैं लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान कॉमेडी नाइट्स से ही मिली। इतना ही नहीं, कपिल आज जिस ऊँचाई पर हैं, वहां तक कोई भी कॉमेडियन नहीं पहुंच पाया है।
कपिल के बेहतरीन काम की वजह से उन्हें एक अच्छी पहचान तो मिली लेकिन उनके इसी फील्ड में कई दुश्मन भी बनते गए। बहरहाल कपिल ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का दिल जीता जिसकी वजह से बॉलीवुड के टॉप खान उनके फैन है।
आपको बता दें कि जब कपिल ने कलर्स चैनल को छोड़ा था तो उनके टीम के सभी साथियों ने भी उनके साथ चैनल को छोड़ दिया था। उसके बाद कपिल सोनी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ करने लगे जिसके पहले एपिसोड में शाहरुख अपनी फिल्म ‘फैन’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
वहीँ, सलमान भी अब सोनी पर कपिल के ही शो पर ‘सुलतान’ का प्रमोशन करने आये थे। इससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल कहीं भी रहें, उनके साथ पूरा बॉलीवुड खड़ा रहता है।