व्हॉट्सएप और फेसबुक के सामने फिका पड़ा गूगल का प्रोजेक्ट ‘’ALLO’’

नई दिल्ली। गूगल ने वॉट्सऐप और फेसबुक को टक्कर देने के लिए एलो ऐप को उतारा था लेकिन वो फ्लॉप साबित हो गया है। यह ऐप गूगल के अन्तर्गत आता है। कंपनी ने अब इस ऐप को शटडाउन करने का निर्णए लिया है। इस मैसेंजर ऐप को कंपनी ने 2016 में लांच किया था।

इस बात की जानकारी गूगल ने खुद दी। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Allo मार्च 2019 तक चलेगा फिर बंद हो जाएगा गूगल ने कहा है कि उन्होंने ऐलो से काफी कुछ सीखा है खास तौर पर मशीन लर्निंग आधारित फीचर्स और गूगल असिस्टेंट को मैसेजिंग ऐप में ही इनबिल्ट करना।

कॉमेडियन भड़ाना भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स की सूची में सबसे पहले
कंपनी ने इस एप में निवेश करना इसी साल अप्रैल से बंद कर दिया था। इसके वर्कफोर्स को दूसरे में ट्रांसफर कर दिया गया। इस प्रोजेक्ट के रिसोर्स को कंपनी ने एंड्रॉयड मैसेज टीम में शिफ्ट कर दिया था। कंपनी ने बीच बीच में इसमें कुछ फीचर्स दिए थे, लेकिन फिर भी ये वॉट्सऐप और मैसेंजर से टक्कर लेने में फेल रहा।

अमृतधारा दिलाए हृदय-रोग जैसी अनेक बीमारियों से छुटकारा

वॉट्सऐप की खासियत इसका सिंपल होना है। लेकिन ऐलो थोड़ा ट्रिकी था इसके मुकाबले। कई सारे ऑप्शन, ज्यादा फीचर्स होना भी कभी मुश्किल हो सकता है। वॉट्सऐप की स्ट्रैटिजी रही है कि वो धीरे धीरे फीचर्स देता है। अगर आप याद करें तो शुरुआत में चैटिंग का ही ऑप्शन था।

LIVE TV