वीरेंदर सहवाग ने उड़ाया शोएब का ‘मजाक’, कहा- मौका हाथ से निकल गया

एजेंसी/images (14)नई दिल्ली।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पुरुष हॉकी मैच में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार को लेकर शोएब अख्‍तर की टांग खिंचाई की और उनसे मजाक किया। गौरतलब है कि भारत पुरुष हॉकी टीम ने 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया। भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्‍तान हॉकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

सहवाग ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान के भारत को नहीं हरा पाने के रिकॉर्ड को याद कराते हुए अख्‍तर पर मजाकिया हमला किया। उन्‍होंने लिखा ‘माफ करना शोएब भाई हॉकी में भी मौका हाथ से निकल गया।’

इस पर शोएब अख्‍तर भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने सहवाग को जवाब देते हुए लिखा ‘मेरा भाई वीरू कुछ भी कहे वह माफ है। क्‍योंकि उसका दिल सोने का है और उसका कहने का मतलब बुरा नहीं है। लेकिन वह मजाकिया है और मैं उसका जवाब दूंगा।’

सहवाग के कमेंट पर शोएब के जवाब के बाद फैन्स ने उनकी खूब तारीफ की।गौरतलब है कि टी-20विश्व कप में भी पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV