
नई दिल्ली : एक वक़्त था जब दूर रह रहे अपने लोगों का हाल चाल लेने में लिए सोचना पड़ता था. अगर कुछ ज़रूरी संदेश भी पहुंचाने के लिए तार भेजना पड़ता था, जिसे पहुंचेन में कई दिन लग जाते थे. पर आज वो दौर है जब हम हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे अपनों से live वीडियो कॉल करके सेकेंडों में बात कर सकते हैं. और इस सुविधा का फायदा आज सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी उठा रही है.
यह भी पढ़ें : अश्लील मैसेज के साथ अब शोहदे ने दी पुलिस को चुनौती, कहा- जान से मार दूंगा
वैसे आज भी voice कॉल की अपेक्षा वीडियो कॉल के चार्जेज काफी ज़्यादा है. पर यूथ को अब तक इसकी कोई परवाह नहीं थी क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों में तहला मचाने वाली jio कंपनी ने बिलकुल फ्री में ये तमाम सुविधाएं आपको दे रही थी. पर अब 31 मार्च से रिलाएंस जिओ अपनी ये तमाम सुविधाएं सिर्फ उन्हें देगी जो उनका प्राइम मेम्बरशिप लेगा जिसके लिए हर महीने ग्राहंक को 303 रूपए का भुगतान करना होगा.
जिओ की फ्री सुविधाओं के आदि हो चुके युवाओं को अब खासा दिक्कत होने वाली है. जहां बिना पैसे की परवाह किए वो तुरंत अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल कर लिया करते थे, जिओ के इस नए नियम के बाद अब उन्हें कॉल करने से पहले सोचना पड़ेगा.
वैसे जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए अब भी तमाम ऑफर दिए हुए हैं पर उसका फायदा लेने के लिए सभी को प्राइम मेम्बरशिप का प्लान लेना पड़ेगा. जिसकी प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है.