अश्लील मैसेज के साथ अब शोहदे ने दी पुलिस को चुनौती, कहा- जान से मार दूंगा

पुलिस को चुनौतीलखनऊ : शोहदे ने एक बार फिर सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट व पुलिस को चुनौती देते हुए पीड़ित युवती को धमकी भरा वाट्सएप मैसेज किया। इसमें स्पष्ट लिखा है कि जेल से छूटकर आऊंगा तो जान से मार दूंगा। इस मैसेज से पूरा परिवार दहशत में है। वहीँ वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने से शोहदे के हौसले बुलंद हैं।

पीड़िता के परिवारीजनों का आरोप है कि तीन मार्च को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अभी तक शोहदा नहीं पकड़ा गया है। वहीं शोहदा है कि अब अश्लील मैसेज भेजने के साथ साथ धमकी भरे मैसेज भी भेज रहा है। पीड़ित युवती के भाई ने पीजीआइ इंस्पेक्टर जैनुद्दीन अंसारी को पूरी घटना से अवगत कराया है। वहीं अंसारी का तर्क है कि जिस दौरान वाट्सएप मैसेज किया गया था, उस दौरान संदेह के घेरे में आया युवक पुलिस की हिरासत में था। वहीं परिवारीजनों का तर्क है कि जिस मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहे हैं उसे पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। उधर 1090 की टीम तीन दिन बाद किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक फर्जी आइडी से सिम लिया गया है। इसलिए अभी तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जा सका है। टीमें लगी हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता देने कि पीड़िता 10वीं की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक एक शोहदा एक सप्ताह से अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान कर रहा है। उसने 1090 में कई बार फोन करके शिकायत की, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। उल्टे नसीहत दी गई कि अश्लील मैसेज पढ़ना बंद कर दें। छात्रा ने 1090 की काल टेकर पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है।

LIVE TV